टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एन एच 33 दारुदा के समीप गुडमा में दुर्घटना सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब बिहार के पाली (गया) से जमशेदपुर जा रही महारानी बस सड़क किनारे खड़े एक टेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस के कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही बस के खलासी समेत दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं झमाझम बारिश के बीच सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जमशेदपुर भेजा। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक नशे में धुत था।