नानी की मौत पर परिवार वाले गए थे घाट, नाती नहाने पहुंच गया मोहरदा, नदी में डूबा

1 Min Read

सिदगोड़ा निवासी 14 वर्षीय चाणक्य विद्यालय का 8 वीं कक्षा का छात्र बिरसानगर के मोहरदा स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। परिचितों के अनुसार बागुननगर टीओपी के समीप रहने वाले संदीप झा की मां का सवेरे निधन हो गया था। परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए भूइंयाडीह घाट गए हुए थे।

इधर संदीप झा का भगना आर्यन झा अपने दो साथियों के साथ मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप नहाने पहुंच गया। इस दौरान वह नदी में डूब गया। इसकी जानकारी उसके साथियों ने घर जाकर परिजनों के दी। इसके बाद बिरसानगर पुलिस और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों के सहयोग से उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article