झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर चाकुलिया के वनरक्षियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हमें नियुक्ति नियमावली के आधार पर ही प्रोन्नति दें अन्यथा आगे चलकर और जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वन रक्षकों ने प्रदर्शन के दरमियान वन क्षेत्र कर्मी संवर्ग नियुक्ति नियमावली 2014 अलाभकारी संशोधन बंद करो. झारखंड राज्य वन सेवा वनपाल के पद पर सीधी नियुक्ति की साजिश बंद करो सहित अन्य नारे लगा रहे थे. इस मौके पर फॉरेस्टर कल्याण प्रसाद महतो, उत्तम भकत, विप्लव कुमार, भादु राम सोरेन, किरण मंडल, अनूप बेरा, सुकलाल टुडू, मुकेश गोराइ, चितरंजन टूडू, किशोर करण महतो, कृष्ण कुमार टुडू, अजीत मुर्मू, शिव चरण हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
जादूगोड़ा : माटीगोडा पंचायत में सरकार पहुंची जनता के द्वार चार महिला समूहों के बीच बांटे गए 16.5 लाख रुपयों के ऋण बीडीओ एवं डीटीओ सह विशेष पदाधिकारी ने आम लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर...