जमशेदपुरः झामुमो विधायक मंगल कालिंदी का नाम जमीन विवाद में सामने आया है। बिरसानगर में कोर्ट के आदेश के बाद संबंधी पक्ष को जमीन की दखल दिहानी के लंबे समय बाद विधायक मंगल कालिंदी ने इसे गलत बताते हुए उपायुक्त से शिकायत की है। उनका कहना है कि जमीन की गलत मापी की गई है। अब भूमि मालिक ने मंगल कालिंदी के इस आरोप पर अपनी बातें रखी हैं।
यह जमीन बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में है। दखल जमीन को विधायक मंगल कालिंदी द्वारा गलत बताते हुए जमीन पर अन्य लोगों के दखल का दावा किए जाने पर वर्तमान दखलकार ने इसका विरोध किया है। दखलकार कृष्णा सोरेन और उनके परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 से 2021 तक जबरन जमीन बिक्री करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज था। मामले में अगस्त 2023 को न्यायालय का फैसला कृष्णा सोरेन के पक्ष में आया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 13 एकड़ 80 डिसमिल जमीन पर कृष्णा सोरेन को दखल दिलाया गया। इस दौरान अलग-अलग विभाग से जमीन की मापी भी कराई गई। इसके बाद मामला शांत हो गया, लेकिन करीब 6 महीने बाद विगत दिनों जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने इसमें पेंच फंसाने का काम किया है। बताया गया कि विधायक श्री कालिंदी ने उपायुक्त को पत्र देकर दखल जमीन की गलत मापी करने का आरोप लगाया है। इसका कृष्णा सोरेन के परिवार वालों ने विरोध करते हुए उनसे एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट न करने पर उनके आवास का घेराव करते हुए धरना पर बैठने की चेतावनी दी है।