दो साल की कोरोना महामारी के बाद पूरी तरह से खुले वातावरण में आयोजित हो रहा छठ महापर्व को लेकर इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है . जहाँ एक तरफ पूजा से सम्बंधित सामग्रियों की कीमतें आसमान छु रही हैं वहीँ श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर है .
जादूगोड़ा में रविवार वैसे तो साप्ताहिक हाट का दिन रहता है मगर इस बार छठ महापर्व के कारण बाज़ार सब्जियों से अधिक पूजा से सम्बंधित सामग्रियां पटा रहा . हर तरफ आम और ख़ास सभी तरह के लोग फूल , बांस के बने सूप , टोकरी , गन्ना और फलों की खरीदादरी में मशगूल दिखे .
कीमतों की बात करें तो जो सूप पिछले साल 50 रुपये में आ रहा था इस बार उसकी कीमत 100 रुपयों तक चली गयी है वही हाल फलों का है सेब की कीमत 100 से लेकर 120 रुपये किलो और केला कंदी की कीमत 400 से लेकर 600 रुपये तक हो गया है . मगर अपने चिर प्रतीक्षित पर्व को लेकर लोगों के बीच जो उत्साह है उसमे इन कीमतों का कोई असर नहीं है . इधर पर्व को लेकर छठ घात समितियों ने भी इस बार व्यापत तैयारियां की है .
कुल मिलाकर कह सकते हैं आस्था का यह महापर्व अपने पूरे रंग में है और श्रद्धालुओं के बीच इसकी खुमारी देखी जा सकती है .