ट्रांसफार्मर के नीचे बना था पंचर दुकान आग लगने से ईद की खुशियां गम में बदलीं

1 Min Read

जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में स्थित एक पंक्चर दुकान में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि दुकान बिजली के ट्रांसफार्मर की नीचे बना हुआ था। शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी के कारण दुकान में लग गई।

ईद के कारण घटना के समय दुकान मालिक मोहम्मद असलम घर में था। सूचना पर वह दुकान पहुंचा, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों के द्वारा अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। वहीं कुछ देर बाद अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान का सारा सामान सहित हवा भरने वाली मशीन भी जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में असलम को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मोहम्मद असलम ने बताया कि इसी दुकान से परिवार का भरण पोषण करते थे।

Share This Article