जादूगोड़ा यूसिल शिव मंदिर के निकट गुर्रा नदी के तट पर छठ घात का निर्माण कर रहे संवेदक सोनू सिन्हा ने अपने बोल्डर के वाहन से क्षतिग्रस्त की गयी यूसिल कम्पनी की सुरक्षा दीवार का निर्माणप्रारंभ करवा दिया है . यूसिल के अपर प्रबंधक ( कार्मिक ) स्टेनले हेम्ब्रम ने बताया की कम्पनी द्वारा निर्मित यूसिल आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है . जैसे ही पता चला की घाट का निर्माण करवा रहे संवेदक के गाडी से दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है . तुरंत उसे बुला कर कड़ी चेतावनी देते हुए दीवार का निर्माण करने का निर्देश दिया गया . यूसिल सम्पदा विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे और दीवार को पूर्ववत बना दिया जायगा .
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...