जमशेदपुर : मानगो नगर निगम की टीम सोमवार को आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड-गरीब कॉलोनी में प्लास्टिक प्रतिबंध लागू कराने पहुंची, तो दुकानदारों ने ज़ोरदार विरोध शुरू कर दिया। टीम इलाके में दुकान-दर-दुकान जांच कर प्लास्टिक सामग्री जब्त करने की तैयारी में थी, लेकिन इसकी भनक लगते ही दुकानदार और स्थानीय लोग एकजुट होकर विरोध में उतर आए।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम बिना किसी पूर्व सूचना, जागरूकता अभियान या वैकल्पिक पैकिंग व्यवस्था बताए सीधे कार्रवाई करने पहुंच गया। उनका कहना था कि प्लास्टिक पैकिंग सस्ती और आसानी से उपलब्ध होने के कारण उनका रोज़गार इसी पर निर्भर है, ऐसे में अचानक की गई कार्रवाई से उनकी आमदनी प्रभावित होगी। बढ़ते विरोध के बीच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, जबकि दबाव बढ़ता देख निगम टीम को अधूरी जांच छोड़कर वापस लौटना पड़ा।






