जमशेदपुरः जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के समीप महुआ गली के एक कुंए से पुलिस ने 4 दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि बागबेड़ा रोड नंबर 1 का रहने वाला बबलू रजक नशे का आदि था। वह स्टेशन क्षेत्र में छोटा मोटा काम करता था।
पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली थी कि एक युवक कुंआ में गिर गया है। इसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह दुबारा तलाशी लेने पर मृतक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि नशे की हालात में वह कुंए में गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।