आदर्श कॉलोनी में बीते तीन दिनों से बिजली गुल, ट्रांसफार्मर जलने से 250 परिवार कर रहे त्राहिमाम

2 Min Read

सोमवार को लगेगा 200 केवी का ट्रांसफार्मर: सहायक अभियंता

K. Durga Rao

चांडिल: प्रखंड के रुचाप पंचायत अंतर्गत आदर्श कॉलोनी स्थित 250 घरों के लोग बिजली विभाग की बेरुखी से खासे परेशान हैं। शुक्रवार की सुबह 200 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से उक्त कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, बिजली आपूर्ति बाधित होने से बच्चों की पठन-पाठन को लेकर लोग चिंतित हैं। मानसून की बारिश खत्म होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। बीते दिन शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने विभाग को सख्त निर्देश दिया था कि मानसून के दौरान आपदा सहित अन्य विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए इंतजाम पुख्ता रखें। लेकिन उसके अगले दो दिनों के अंदर ही विभाग की तैयारी की पोल खुल गई है।

हालांकि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चांडिल के सहायक अभियंता कालीनाथ सिंह मुंडा ने कहा कि आदर्श कॉलोनी में सोमवार को 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। इससे उक्त क्षेत्र में पुनः विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाएगी और लोगों को बिजली के कारण हो रही परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। अब देखना यह है कि विभाग अपने वादे पर अडिग रह पाता है या फिर आदर्श कॉलोनी के 250 परिवारों को और कुछ दिन मुश्किल में ही रहना पड़ेगा।

Share This Article