जमशेदपुर
मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत नया सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां चोर घर में चोरी करने नहीं घुस पाए तो बिजली के खंभे से घर तक पहुंचे तार को ही काटकर अपने साथ ले गए। सुबह जब लोगों को मामले की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक मानगो नया सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 के अंतिम छोर में रहने वाली कांति देवी एवं ममता हलदर के घर के बिजली तार की चोरों ने चोरी कर ली। दोनों घरों में खंभे से तार के जरिए बिजली का कनेक्शन लिया गया था। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी और गश्ती बढ़ाने की बात कही।
घटना के संबंध में ममता हालदार और कांति देवी ने बताया कि वे अपने घर में रात को सोई हुई थीं। सुबह उठने पर जब देखा कि बिजली नहीं है तो उन्हें लगा कि बिजली कटी हुई है। काफी देर तक बिजली न आने पर बाहर निकलकर देखा तो पाया कि बिजली के खंभे से लेकर उनके घर तक के तार की चोरी हो गई है। महिलाओं ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। ऐसा तीन बार पूर्व में भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगल-बगल सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे रहने का लाभ चोर ले रहे हैं। विकास सिंह ने कहा कि यह सब नशा करने वाले गिरोह का काम है। श्री सिंह ने कहा कि पुलिस और टाइगर मोबाइल की गस्ती कम होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।