आदित्यपुरः आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर भालोटिया रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने चोरी कर ली। घटना गम्हरिया के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई, इसके बावजूद पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली। हद तो तब हो गई, जब घटना के बाद सुबह 7.30 बजे पुलिसकर्मी पहुंचे और एटीएम का शटर गिराकर चलते बने। थाना प्रभारी तो सुबह साढ़े 8 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे थे, जबकि घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट चुकी थी।
चोरी की यह वारदात देर रात की बताई जा रही है। इसका पता तब चला, जब एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया। चोरों ने सीसीटीवी केबल को भी क्षत्तिग्रस्त कर दिया है।
बताते हैं कि जहां घटना हुई वह काफी व्यस्त इलाका है और वहां चोरों ने आराम से गैस कटर के जरिए एटीएम को काटा और पैसे निकालकर ले गए। एटीएम बूथ में कोई गार्ड भी नहीं था। अहम बात यह है कि जहां घटना हुई वहीं रोड के ठीक दूसरी तरफ आदित्यपुर और गम्हरिया थाना का पुलिस बीट बूथ भी है। वहां से गम्हरिया थाना भी महज कुछ दूरी पर ही है, लेकिन शायद अपने क्षेत्र में घटना न होने के कारण गम्हरिया पुलिस इस ओर से आंखे मूंद आदित्यपुर पुलिस का इंतजार करती रही, वहीं आदित्यपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचने में कोताही बरतती रही।