दिवाली का त्यौहार सिर्फ़ रोशनी और मिठाइयों का नहीं, बल्कि अपने अंदाज़ को निखारने का भी मौका होता है। इस बार अगर आप भी चाहते हैं कि आपका लुक परंपरा से जुड़ा हो, लेकिन उसमें एक आधुनिक ट्विस्ट भी झलके, तो ‘ट्रडिशनल विद ए टच ऑफ़ Gen Z’ स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
आज की पीढ़ी यानी Gen Z अपने फैशन को लेकर जितनी एक्सपेरिमेंटल है, उतनी ही सेंसिटिव भी। वो परंपरा को तोड़ना नहीं चाहते, बल्कि उसे नए ढंग से जीना पसंद करते हैं। यही कारण है कि इस दिवाली आप अपने पारंपरिक पहनावे में मॉडर्न एक्सेसरीज़, बोल्ड कलर्स और मिनिमलिस्ट मेकअप जोड़कर एक नया और यूनिक लुक पा सकते हैं।
महिलाएं अगर साड़ी पहन रही हैं तो उसे बेल्ट, स्टेटमेंट ज्वेलरी या फंकी ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ ट्राय करें। वहीं पुरुष अपने कुर्ते-पायजामे में स्टोल, लोफर्स या ब्रोच जोड़कर क्लासिक के साथ स्टाइलिश टच ला सकते हैं।
फैशन की दुनिया में इस बार दिवाली का रंग कुछ अलग ही चढ़ने वाला है। इस दिवाली का ट्रेंड “इंडियन रूट्स, वेस्टर्न मूड्स” रहेगा। यानी परिधान में भारतीयता की झलक तो होगी, लेकिन अंदाज़ में आत्मविश्वास और आधुनिकता का स्पर्श भी।
तो इस बार दिवाली पर सिर्फ़ दीये ही नहीं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी जगमगाना चाहिए। याद रखिए, फैशन वही जो आप पर सबसे ज़्यादा ‘आप’ लगे!





