जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 22 से 24 सितंबर तक एनएसएस दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष की थीम “Be The Change” रही, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
22 सितंबर – साक्षरता जागरूकता अभियान
पहले दिन बी.एड. के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने इंटर्नशिप स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में जाकर घर-घर साक्षरता सर्वेक्षण किया और लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय परिसर में साक्षरता पर आधारित डॉक्यूमेंटरी भी प्रदर्शित की गई। छात्रों ने समझा कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो शिक्षा से वंचित हैं, जिन्हें प्रेरित करना आवश्यक है।
23 सितंबर – स्वच्छता अभियान एवं कचरा प्रबंधन
दूसरे दिन विद्यार्थियों ने हाथों में झाड़ू लेकर कॉलेज परिसर की सफाई की और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व कचरा पृथक्करण पर जागरूकता फैलायी। गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। विद्यार्थियों ने संदेश दिया – “स्वच्छता सेवा भी है उत्तरदायित्व”।





