जमशेदपुरः सरकार के सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्थानीय स्कूल के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।
सभी बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी पट्टियां ले रखीं थीं। वे इस दौरान आम लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी। वहीं MO एकेडमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हुए वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, रैश ड्राइविंग न करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाले कानूनी कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान की ओर से डीएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।