शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में सरायकेला जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के अंगरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सर्वप्रथम सरायकेला स्थित सदर अस्पताल लाया गया एवं उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त के अंगरक्षक सुब्रतो महतो अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर दुगनी लौट रहा था,इस दौरान सरायकेला कांड्रा मार्ग में स्थित सिनी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आरही एक स्कूटी सवार से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार युवक एक हाईवा के चपेट में आ गया,जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया,घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया,
स्कूटी सवार की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सियाल जोड़ा गांव निवासी कृष्णा कैवर्त के रूप में हुई है, घटना के बाद सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वे अपने अंगरक्षक के मृत्य शरीर को देखकर खुद को रोक नहीं पाए, उनकी आँखें आंसुओं से डब-डबाने लगी,उन्होंने कहा कि सुब्रतो महतो बहुत ही ईमानदार सिपाही था, उसकी कमी हमेशा खलती रहेगी, तथा उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदत करने की बात भी कही !