देवघर/प्रकाश कुमार
बाबानगरी, झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ी में रोपवे हादसा हो गया। रोपवे के जरिए लोग ट्रॉली से घूमने के लिए जाते हैं और इसी दौरान ट्रॉली में खराबी आने के कारण यह घटना हुई। इस घटना में करीब 48 पर्यटक ट्रॉली में फंस गए, जबकि दो के मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना से अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई और जानकारी मिलते ही देवघर एसपी और डीसी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देख राहत और बचाव कार्य में जिला प्रशासन के साथ ही NDRF की टीम भी जुट गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार के अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर के जरिए भी ट्रॉली में फंसे यात्रियों की रेस्क्यू का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक अभी भी ट्रॉली में 48 यात्री फंसे हैं। उन्हें सकुशल वहां से निकालने के लिए राहत कार्य चल रहा है। हालांकि घटना में दो पर्यटकों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है, जबकि एक कंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे में अचानक खराबी आने के कारण पर्यटक ट्रॉली में फंस गए थे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं।
इधर लगातार जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य चला रही है, लेकिन एयरफोर्स की पहल के बाद इसमें तेजी आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक अबतक 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दो MI-17 हेलिकॉप्टर से बचाव कार्य जारी है।
मामले में झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देवघर रोपवे दुर्घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का है, राज्य सरकार केंद्र सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के मदद से राहत कार्य कर रही है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है, NDRF की टीम भी बचाव कार्य में लगी है।घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।