Jamshedpur में 19-20 जुलाई को दो दिवसीय योगा इवेंट का आयोजन

2 Min Read
  • योग चैंपियनशिप और योगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट का होगा भव्य आयोजन
  • प्रतिभागियों को मिलेगा “चैंपियंस ऑफ चैंपियन” व “योगा क्वीन” जैसे प्रतिष्ठित खिताब

जमशेदपुर : वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) और सरकार योगा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 19 व 20 जुलाई को दो दिवसीय वार्षिक योग आयोजन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अगुवाई योगगुरु अंशु सरकार करेंगे, जो संस्था के अध्यक्ष और सरकार योगा अकादमी के निदेशक भी हैं।

पहला दिन – 19 जुलाई: द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025

स्थान: केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस), कदमा
समय: प्रातः 8 बजे

मुख्य अतिथि:  शरत चंद्रन (निदेशक, केपीएस)
विशिष्ट अतिथि:

  • जितेंद्र कुमार (ऑटोमेशन चीफ, MRC, सऊदी अरब)
  • दिनेश कुमार (पूर्व महानगर अध्यक्ष, भाजपा)

इस चैंपियनशिप में 12 ग्रुप और 1 स्टार कैटेगरी के प्रतिभागी (5 वर्ष से लेकर 60+ आयु वर्ग) भाग लेंगे। प्रत्येक ग्रुप से 6 विजेताओं को पुरस्कार और एक पुरुष व एक महिला को मिलेगा “चैंपियंस ऑफ चैंपियन” का प्रतिष्ठित टाइटल।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय और प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

दूसरा दिन – 20 जुलाई: सरकार क्लासिक चौथा ऑल इंडिया ओपन योगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2025

उद्घाटन स्थल: केरला पब्लिक स्कूल, कदमा
समापन: नरभेराम स्कूल, बिस्टुपुर (कुसुम कमानी सभागार)
समय: अपराह्न 4 बजे

मुख्य अतिथि:

  • शकुंतला मुर्मू (निदेशक, एलआईसी जोनल ट्रेनिंग सेंटर)
  • समापन पर: राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

विशिष्ट अतिथि:

  • लक्ष्मी शरत (निदेशक, केपीएस अकादमी), विजय वर्मा (समाजसेवी)

इस विशेष प्रतियोगिता में “योगा प्रिंसेस” (10-21 वर्ष) और “योगा क्वीन” (22-40 वर्ष) के लिए टाइटल अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

अन्य विशिष्ट अतिथि:

  • शिवम भदौरिया (अध्यक्ष, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल)
  • संजय झा (योग फेडरेशन ऑफ इंडिया)
  • कुणाल षाड़ंगी (पूर्व विधायक, बहरागोड़ा)
  • इंद्रजीत घोष (समाजसेवी), शरत चंद्रन (केपीएस)

योगगुरु अंशु सरकार का विज़न

“योग सिर्फ शरीर का नहीं, आत्मा और आत्मबल का सौंदर्य है। ये आयोजन हमारे प्रतिभागियों को मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं।”

Share This Article