चाईबासा-ब्राउन सुगर की तशकरी के विरुद्ध जिला पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए चाईबासा के दो युवकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया, दरसल चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को आज जमशेदपुर से राजनगर होते हुए एक काले रंग की बाइक मे सवार होकर दो युवकों द्वारा ब्राउन सुगर तशकरी करने की गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी दल का गठन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया, एवं जिसके आलोक मे चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे कार्रवाई के दौरान आज चाईबासा बस स्टेण्ड के पास दो युवक पकडे गए, जिनके पास 23 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद हुआ, पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार पकडे गये युवकों का नाम मनीष कुमार खीरवाल एवं संजीव कुमार सिन्हा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले चाईबासा के सदर थाने मे आज दिनांक-27 सितंबर 2022 को कांड-100/2022 दर्ज करते हुए दोनों युवकों NDPS एक्ट तहत चाईबासा मंडल कारा भेज दिया गया!
जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. उमेश ने चलाया जनसंपर्क अभियान, अभिभावकों ने दिया समर्थन का आश्वासन
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने शनिवार को मानगो, कदमा और सोनारी में जनसंपर्क अभियान चलाया।...