केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

1 Min Read

जमशदेपुरः केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को तमाड़ स्थित सुप्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा, परिजन और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थे। श्री मुंडा ने माता की पूजा कर सभी के खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जा कर जन संपर्क किया।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जनता के बीच होगा। विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके पास नेता, नीति और नियत का अभाव है। इंडी गठबंधन में शामिल दल उलजुलूल बातें कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। परंतु जनता सच्चाई जानती है, और चुनाव में इंडी गठबंधन को सबक सिखाएगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो के दौरान खूंटी लोक सभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं। आने वाले वर्षो में इसके फायदे दिखेंगे।

Share This Article