K. Durga Rao
सरायकेला : आदित्यपुर स्थित 650 बेड के सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए प्रशासनिक भवन का सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया। इस मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर कृष्ण मुरारी और अस्पताल एवं नेताजी ग्रुप के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की और चेयरपर्सन मदन मोहन सिंह को शिक्षा का विकास पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर साल मेडिकल की सीट बढ़ाए जा रहे हैं और अब मेडिकल के छात्रों की सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है।
बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार
वहीं बिहार की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय दे रही झारखंड सरकार
झारखंड की राजनीति पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए झारखंड सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय दिया है, जो आने वाले समय में यहां के आदिवासियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
तसर किसानों के दिए जाएंगे अत्याधुनिक संसाधन
झारखंड में तसर उत्पादन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में तसर उद्योग की असीम संभावनाएं हैं और इसको लेकर केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय गंभीर है। उन्होंने कहा कि झारखंड में तसर किसानों को अत्याधुनिक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं और रांची के नगड़ी से इसकी शुरुआत की जा चुकी है।






