बरसात के कारण परसुडीह के सरजामदा क्षेत्र की सड़क का हाल बेहाल है. आलम ये है की सड़क में घुटनों तक पानी भर गया है और गड्ढों में कीचड भरा पड़ा है। सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाने के लिए स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति के नेतृत्व में एक आंदोलन किया गया जिसमें ग्रामीणों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क पर धान रोपनी एवं मछली पालन किया गया। ज़िप सदस्य ने कहा की इस अभियान के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन को बताया गया है की इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाए। अगर ऐसा नही होता है तो स्थानीय जनता के साथ जबरदस्त आन्दोलन किया जायगा।
इस मौके पर युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह, पंचायत समिती सदस्य शिवम बोइपाई, उप मुखिया ननिका हांसदा, अजय सिंह, सुमित यादव, दीपक करुआ, सुधीर कुमार, सुबाश पाणिग्रही, अवनीश सिंह, रौशन कुमार, संदीप कुमार राजा चौरसिया उपस्थित थे।