K. Durga Rao
सरायकेला : गम्हरिया स्थित आईडीटीआर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा वीबीडीए के सहयोग से कुल 106 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
संस्थान के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्त किसी कंपनी में बनाया नहीं जा सकता है, बल्कि दान के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर सुमित सिंह, विश्वकर्मा, सुदीप बेरा, गौरी मुखर्जी, सिमान, अशोक महतो, अभिषेक, रवि, विशाल, समीरन, श्रीदीप, हीरा, सलीम, अंजली सहित सुधांशु, मुस्कान, दिया, परशुराम, अंश, आकाश, सुमित, मोहिनी, आकांक्षा आदि उपस्थित थीं।