- चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने कहा कोरोना काल से मिली प्रेरणा, हर तीन साल में एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने का लिया संकल्प
- चेयरमैन का ऐलान कभी नहीं लिया जाएगा मरीजों से ओपीडी शुल्क, मिलेगी कम खर्च में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा, समाजसेवियों ने की जमकर सराहना
K. Durga Rao
कांड्रा : सरायकेला के आदित्यपुर हथियाडीह में नवनिर्मित 650 बेड का मल्टी स्पेशलिटी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल सोमवार से 24X7 सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा में जुट गया है। दोपहर बाद संस्थान के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सहित क्षेत्र के कई समाजसेवी मौजूद रहे। श्री सिंह ने बताया कि इस अस्पताल का उद्देश्य कम खर्चे में मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है। इसके लिए हमने कुशल डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ ही उन्नत फार्मेसी और अत्याधुनिक मशीन लगाए हैं जो 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि यहां मरीजों के लिए फ्री ओपीडी सेवा होगी।
बता दें कि अस्पताल में आधुनिक इमरजेंसी, ट्रामा सेंटर, आईसीयू, एनआईसीयू, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी, डायलिसिस, सर्जरी, डिलीवरी नॉरमल एंड सिजेरियन की सुविधा शुरू की गई है। चेयरमैन ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी गरीब इलाज के अभाव में यहां से न लौटे। यहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मदन मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौर से प्रभावित होकर हमने संकल्प लिया था कि हर 3 साल में एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोला जाएगा। संस्थान का यह दूसरा अस्पताल है। इससे पूर्व बिहार के पटना के बिहटा में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित हो रहा है, जो कम समय में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुका है। भविष्य में इस अस्पताल का और भी विस्तार किया जाएगा। बता दें कि नेताजी सुभाष ग्रुप का एक और मेडिकल कॉलेज पटना के बिहटा में संचालित हो रहा है, जो उच्च कोटि का मेडिकल सेवा मुहैया करा रहा है। वहां पीजी तक की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। अपनी बेहतर सेवा की वजह से कम समय में ही उक्त अस्पताल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। मदन मोहन सिंह ने बताया कि इस अस्पताल को भी उसी तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां भी सारे आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं साथ ही कुशल डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है।
वहीं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने इस अस्पताल को कोल्हान के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भी ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल नहीं है। यह अस्पताल इलाके के लिए एक नजीर होगा। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की भूरी- भूरी सराहना की।