जमशेदपुर : सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो वायरल करने के मामले में उलीडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान रितेश सिंह, अशोक गुप्ता, और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा और एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया है।

सोशल मीडिया पर भय फैलाने की कोशिश
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें युवक हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। यह तस्वीरें न सिर्फ गैरकानूनी थी, बल्कि क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल भी उत्पन्न कर रही थीं। वायरल तस्वीरों में एक लोहे का काला-सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा, और एक स्मार्टफोन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे।
पुलिस ने गठित की विशेष टीम, तीनों युवक गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए उलीडीह थाना प्रभारी ने त्वरित रूप से एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने योजनाबद्ध छापेमारी कर वायरल तस्वीरों में दिख रहे तीनों युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि ये युवक पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के लिए कुख्यात थे और उन पर पहले से निगरानी रखी जा रही थी।
हथियारों की सप्लाई की जांच जारी
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए, और क्या उनका कोई संबंध किसी आपराधिक गिरोह से है। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो यह मामला बड़ा अपराध बन सकता था।
पुलिस की अपील और चेतावनी
उलीडीह थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट या वीडियो शेयर करना गंभीर अपराध है। यदि कोई ऐसी पोस्ट देखे, तो उसे न साझा करें और न ही प्रोत्साहित करें।
इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि अब सोशल मीडिया पर अपराधों को ग्लैमराइज करने की कोई गुंजाइश नहीं है। पुलिस ऐसे मामलों में कड़ा रुख अपनाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।






