Deoghar : श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, पर्यटन मंत्री का बड़ा ऐलान —

2 Min Read
  • एआई-आधारित सुविधाएं, भक्तों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सरकार ने कसी कमर

देवघर : झारखंड के प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देवघर के दुम्मा स्थित कांवरिया पथ प्रवेश द्वार से भव्य रूप में किया गया। उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री—पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय, और श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने मेले में आए देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स तक एक फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह ओवरब्रिज श्रद्धालुओं को सर्कुलर रोड पार करने में हो रही समस्याओं से निजात दिलाएगा और कांवर यात्रा को अधिक सुगम बनाएगा।

एआई-आधारित तकनीक से सुसज्जित मेला

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष मेला क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिस्टम लागू किया गया है। इसमें शामिल हैं:

  • एआई चैटबोट
  • क्यूआर कोड-आधारित सूचना प्रणाली
  • बच्चों के लिए RFID ट्रैकिंग और ट्रेसिंग सुविधा

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला को और बेहतर बनाया जाए ताकि श्रद्धालु सुखद स्मृति लेकर लौटें।

सुरक्षा और व्यवस्थापन की नई पहल

देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि जलार्पण की प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

दीपिका पांडेय ने मेले को सफल और सुव्यवस्थित बनाने की प्रतिबद्धता जताई, वहीं संजय प्रसाद यादव ने भक्तों को सुखद और सुरक्षित अनुभव दिलाने की बात कही।

श्रद्धालुओं को समर्पित कांवरिया पथ

सरकार की योजना है कि दुम्मा से खिजुरिया तक के कांवरिया पथ के बाद का मार्ग जो सड़क मार्ग से मंदिर की ओर जाता है, उसे भी सुगम और सुरक्षित बनाया जाए। ओवरब्रिज बनने के बाद श्रद्धालुओं के लिए एक डेडिकेटेड कांवर पथ तैयार हो जाएगा, जिससे न केवल भक्तों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

Share This Article