Bagbera : हरहरगुट्टू में खूनी रंजिश – साईं मंदिर जुलूस के विवाद ने ली हिंसक रूप, युवक आशीष भगत को मारी गई गोली

2 Min Read

जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू इलाके में आपसी रंजिश ने शुक्रवार देर रात खूनी मोड़ ले लिया, जब 22 वर्षीय आशीष कुमार भगत को गोली मार दी गई। यह घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र में घटी, जिसने पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल बना दिया है।

घायल आशीष को गंभीर अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों की पहचान की है, जो घटना के बाद से फरार हैं।

जुलूस के विवाद से शुरू हुई रंजिश, धमकी के बाद अंजाम तक पहुंची हिंसा

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, इस हमले के पीछे साईं मंदिर के जुलूस में हुए विवाद की पुरानी रंजिश थी।
कुछ दिन पहले जुलूस के दौरान नाचने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आशीष को आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी थी।

शुक्रवार रात, इसी रंजिश को अंजाम देते हुए रंजन सिंह, बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, शुभम प्रसाद और सूरज दास ने मिलकर आशीष पर हमला किया और गोली चलाई।

पुलिस अलर्ट मोड में, संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि, “यह घटना पूरी तरह से पुरानी दुश्मनी का परिणाम है। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

इलाके में तनाव, लेकिन पुलिस नियंत्रण में

हमले के बाद से हरहरगुट्टू में तनावपूर्ण माहौल है। लोग डरे और सहमे हुए हैं। कई स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले दी गई धमकियों को गंभीरता से लेती, तो शायद यह घटना टल सकती थी।

चिकित्सकों के अनुसार, आशीष की स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन उसे कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा।

Share This Article