- पुलिस और गोताखोरों की मौजूदगी में शव बरामद
जमशेदपुर : शुक्रवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह बोदरा टोला स्थित तालाब में डूबे बुजुर्ग मंगल सरदार (65) का शव शनिवार सुबह 8 बजे के करीब बरामद कर लिया गया। शव को पुलिस और गोताखोरों की उपस्थिति में बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे थे, नहाते समय फिसला पैर
मंगल सरदार अपने रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने के लिए करनडीह आए थे। शुक्रवार की शाम वे चार-पांच अन्य लोगों के साथ तालाब में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। परिजनों ने घटनास्थल पर खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिली।
शव तैरता दिखा, फिर दी गई सूचना
शनिवार की सुबह तालाब में शव पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान मृतक के बेटे और अन्य परिजनों द्वारा की गई।
बेटे ने बताया – सिविल वर्क में करते थे काम
मंगल सरदार के पुत्र ने बताया कि “पिताजी सिविल निर्माण कार्य करते थे और परिवार में सभी के लिए जिम्मेदार थे। इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है।”
पुलिस ने दर्ज किया मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।






