Big action against Child Labour : आदित्यपुर में CWC टीम ने पांच बच्चों को कराया मुक्त

2 Min Read
  • बचपन बचाओ अभियान के तहत श्रम विभाग की सख्त कार्रवाई, बाल मजदूरी पर शिकंजा कसना शुरू

आदित्यपुर : जिला श्रम अधीक्षक के निर्देश पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 5 बाल मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह छापेमारी बचपन बचाओ अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना और बच्चों को उनका बचपन लौटाना है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के मुख्य स्थल

भाटिया बस्ती स्थित सुज़ुकी टू-व्हीलर शोरूम – 3 बाल मजदूर रेस्क्यू, वहीं पास में संचालित वॉशिंग सेंटर – 2 बाल मजदूर रेस्क्यू

रेस्क्यू की यह कार्रवाई सीडब्ल्यूसी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जैसे ही श्रम विभाग की छापेमारी की खबर फैली, बाल श्रम करा रहे अन्य प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया।

सत्यापन और पुनर्वास की प्रक्रिया जारी

CWC सदस्य सैय्यद अयाज हैदर ने जानकारी दी कि रेस्क्यू किए गए बच्चों के आधार कार्ड और उम्र का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद उनके माता-पिता से संपर्क स्थापित कर उन्हें सौंपा जाएगा। साथ ही बाल श्रमिकों से काम करवाने वाले प्रतिष्ठानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • मुकेश पांडेय
  • चाइल्ड हेल्पलाइन से विश्वजीत सिंह
  • पीलबी सुखरंजन
  • जिला बाल संरक्षक संतोष ठाकुर
  • आदित्यपुर पुलिस बल

CWC का सख्त संदेश

“बचपन से बड़ा कोई अधिकार नहीं, और उसे छीनने वालों पर कानून सख्त होगा।”

 

 

Share This Article