- बाबा बर्फानी की भव्य झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र
जमशेदपुर : सावन माह की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर 21 जुलाई को श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में भव्य भजन संध्या एवं विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भक्ति और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा, जहां हजारों श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे।
रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक देंगे भक्तिमय प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होंगी मुंबई के सुप्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की लोकप्रिय भजन गायिका सिद्धि पाठक, जो अपनी मनमोहक आवाज़ों से भक्ति रस की गंगा बहाएंगे। आयोजन को लेकर शहर के भक्तों में उत्साह और उमंग का माहौल है।
भव्य पंडाल और व्यवस्थित व्यवस्था
संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार और सचिव अरविंद कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह आयोजन संघ का नवां वार्षिक आयोजन है।
विशाल वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है ताकि बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम बाधित न हो। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर श्रद्धालु बिना किसी पास के आयोजन में शामिल हो सकेंगे।
हजारों श्रद्धालुओं के लिए होगा महा भंडारा
भजन संध्या के साथ-साथ विशाल महा भंडारा का आयोजन भी होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजकों ने बताया कि पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
22 फीट के बाबा बर्फानी और शिवा भुजा की विशेष आकृति बनेगी केंद्र बिंदु
इस आयोजन में एक विशेष आकर्षण होगा डमरू पकड़े शिवा भुजा की विशाल झांकी और 22 फीट ऊंची बाबा बर्फानी की आकृति, जो श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करेगी।
गणमान्य हस्तियों को भेजा गया आमंत्रण
संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
संवाददाता सम्मेलन में पंकज कुमार, अरविंद कुमार सहित संघ के कई सक्रिय सदस्य – बालकृष्ण प्रसाद, जितेंदर प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, मुनीम सिंह, राज सिंह, रवि सिंह, विकास कुमार, संतोष शर्मा, देवाशीष मिश्रा, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे। सभी ने भक्तों से इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की।






