Adityapur : अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर निकली टॉर्च रैली, चेस को बताया दिमागी विकास का आधार

2 Min Read
  • अंडर-19 राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सरायकेला-खरसावां जिला

आदित्यपुर :  अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला चेस एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता और जागरूकता टॉर्च रैली का आयोजन किया गया। यह टॉर्च रैली अटल पार्क से प्रारंभ होकर एस टाइप चौक होते हुए वापस अटल पार्क पहुंचकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह ने चेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “शतरंज केवल खेल नहीं, यह वैज्ञानिक सोच, रणनीति और कलात्मकता का अनोखा संगम है। यह न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता, धैर्य और विश्लेषण की शक्ति भी विकसित करता है।” उन्होंने कहा कि चेस मस्तिष्क को सक्रिय और शांत बनाता है, जिससे जीवन में सोचने का तरीका भी बदलता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मानसिक विकास और स्मार्ट माइंडसेट के लिए चेस को अपनाएं।

जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि सरायकेला-खरसावां को फिर से राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। आगामी 4 से 16 अक्टूबर तक चांडिल स्थित वेब इंटरनेशनल स्कूल में अंडर-19 राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से प्रतिभागी भाग लेंगे। इससे पूर्व जिले को अंडर-9 चेस प्रतियोगिता की सफल मेजबानी का गौरव भी मिल चुका है।

कार्यक्रम में महासचिव विनोद सिंह, सचिव अजय कुमार, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, सदस्य सूरज भदानी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This Article