- चालक हिरासत में, पुलिस जांच जारी
जमशेदपुर : सोमवार सुबह पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पालीडीह गांव में एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब ओडिशा से सब्जी लादकर आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक रिहायशी मकान में जा घुसी। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब शिक्षक धानु माझी के घर में सोए हुए परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित परिवार के अनुसार, ओडिशा से जमशेदपुर की ओर जा रही वैन पालीडीह की तंग सड़क पर तेज़ी से चल रही थी। जैसे ही वैन मकान के सामने पहुंची, सामने से आ रहे वाहन को पास देने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे मकान के अगले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूटकर मलबे में बदल गया।
धमाके की आवाज सुनते ही गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पिकअप वैन का अगला हिस्सा मलबे में धंसा हुआ था। गनीमत रही कि उस वक्त घर के सदस्य भीतर थे। धानु माझी ने बताया कि अगर वह रोज़ की तरह उस समय बाहर बैठते, तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो जाती। उन्होंने प्रशासन से मकान की मरम्मत और उचित मुआवजे की मांग की है।
सूचना मिलते ही कोवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने वाहन को ज़ब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं, और क्या वाहन ओवरलोड था।
घटना के बाद पालीडीह गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सड़क की चौड़ाई और तेज़ रफ्तार वाहनों की वजह से क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।






