International : बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग फाइटर जेट ढाका में क्रैश

1 Min Read
  • F-7 BJI विमान माइलस्टोन स्कूल की इमारत से टकराया
  • हादसे के वक्त स्कूल परिसर में मौजूद थे स्टाफ

ढाका, बांग्लादेश : सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट (F-7 BJI) उड़ान अभ्यास के दौरान संतुलन खोकर उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया।

भयानक धमाका और आग
टक्कर के तुरंत बाद विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और भयंकर आग लग गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और चारों ओर अफरा-तफरी फैल गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

स्कूल में मौजूद थे स्टाफ, बढ़ा खतरा
हादसे के वक्त स्कूल परिसर में कुछ स्टाफ मौजूद थे, जिससे नुकसान की आशंका और गहरी हो गई है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सेना और प्रशासन की टीम मौके पर
सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं। इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत कार्य अभी जारी है।

Share This Article