चांडिल : सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC) के नाम पर फीस वसूली को लेकर AIDSO (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन) ने कड़ा ऐतराज जताया है।
बुधवार को छात्र प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य सरोज कैबर्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जो छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई इसी कॉलेज से कर चुके हैं, उनसे स्नातक नामांकन के समय CLC के नाम पर शुल्क वसूला जाना अनुचित है।
छात्रों की मांगें:
- इंटर पास इंटरनल छात्रों से CLC शुल्क न लिया जाए।
- जिनसे शुल्क वसूला गया है, उन्हें तत्काल वापस किया जाए।
- भविष्य में ऐसी वसूली की प्रक्रिया पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
छात्र नेताओं का कहना है कि यह व्यवस्था आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालती है, जिससे कई विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख छात्र प्रतिनिधि:
- समीर कुमार महतो
- राजा प्रमाणिक
- युधिष्ठिर प्रमाणिक (जिला कार्यालय सचिव)
- सत्यजीत प्रमाणिक
- मृत्युंजय महतो
- रोहित प्रमाणिक
AIDSO ने चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन ने इस पर उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।






