Jharkhand : झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी नई रफ्तार, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात

2 Min Read

नई दिल्ली : झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा भी उपस्थित रहे।

बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। खासकर धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) ज़िलों के जिला अस्पतालों को पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर गंभीर विमर्श हुआ।

मंत्री सुदिव्य कुमार का आग्रह

सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं को जल्द मंज़ूरी और वित्तीय सहयोग देने की मांग की ताकि राज्य के लोगों को बेहतर तृतीयक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में भी आधुनिक स्वास्थ्य सेवा पहुँच सकेगी।

जे.पी. नड्डा ने दिया आश्वासन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी और सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने लिखा:

“मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा। जल्द ही राज्य के नागरिकों को सुलभ और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।”

Share This Article