Jamshedpur : मानगो पुल पर युवती ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, तेज बहाव से तलाश मुश्किल

2 Min Read

जमशेदपुर : गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी के छोटा पुल पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मानगो थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

तेज बहाव बना चुनौती, युवती अब तक लापता

नदी में इस समय तेज बहाव है, जिससे तलाशी अभियान में भारी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से नदी के विभिन्न हिस्सों में तलाश जारी है। घटनास्थल से मिली जूती और नकाब पुलिस ने पहचान के लिए सुरक्षित रखी है।

पहचान नहीं हुई, पुलिस ने मांगा सहयोग

मानगो थाना के एसआई महेंद्र कुमार के मुताबिक युवती मुस्लिम समुदाय की प्रतीत हो रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना साझा की है और आमजन से सहयोग की अपील की है। मानगो थाना की ओर से कहा गया है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तत्काल पुलिस से संपर्क करें, ताकि उसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।

प्रत्यक्षदर्शी बोले—पुल पर देर तक खड़ी थी युवती

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती काफी देर तक पुल के किनारे खड़ी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता और आंशका का माहौल है।

Share This Article