आदित्यपुर : श्रीराम स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। बुधवार शाम लगभग 5 बजे, छात्रा जब स्कूल से पढ़ाई खत्म कर सालडीह बस्ती के आशियाना मोड़ होते हुए घर लौट रही थी, उसी दौरान जबरन कार में बैठाने की कोशिश की गई।
घटना स्थल पर मौजूद छात्रा के सहपाठियों ने साहस दिखाते हुए इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट भी की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुमित गोप नामक युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
स्कूल से ही कर रहा था पीछा, ट्यूशन जाते समय भी देता था धमकी
पीड़िता की मां द्वारा आदित्यपुर थाना में दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि आरोपी पिछले कई दिनों से छात्रा को स्कूल और ट्यूशन जाते समय पीछा कर रहा था और रास्ते में रोककर धमकियाँ देता था। यह भी सामने आया है कि छात्रा एक प्रसिद्ध दिवंगत महिला नेता की पौत्री है।
पुलिस कर रही गहन जांच, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संपर्कित लोगों की पहचान में जुटी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद चिंता और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।






