आदित्यपुर : आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) ने झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा (जेकेएलएम) के खिलाफ औद्योगिक शांति भंग करने और भय का माहौल फैलाने के आरोप में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। एसिया अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत पत्र सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसिया का कहना है कि पिछले छह महीनों से जेकेएलएम द्वारा बार-बार गेट जाम और धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अशांति फैली है। यह क्षेत्र झारखंड के सबसे पुराने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल है, जहां करीब चार लाख श्रमिक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं।
उद्योगों के पलायन की चेतावनी, मज़दूरों की नौकरियों पर संकट
एसिया ने अपने पत्र में चेतावनी दी कि यदि गैरकानूनी गतिविधियों को जल्द नहीं रोका गया, तो कई उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इससे स्थानीय गरीब मजदूरों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। बड़े उद्योग जैसे टाटा मोटर्स और टाटा स्टील भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल:
संजय कुमार सिंह, संतोख सिंह, दशरथ उपाध्याय, राजीव रंजन मुन्ना, दिव्यांशु सिन्हा, देवांग गांधी और मनदीप सिंह।
“हम औद्योगिक शांति बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अव्यवस्था और डर के माहौल को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
– एसिया अध्यक्ष






