- अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सरायकेला-खरसावां (के दुर्गा राव) : जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत दराइकेला पंचायत के ढलाईकेला पुलिया के पास एक मर्मांतक हादसा सामने आया है। चार युवक नदी में डूब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान: सुनील साहू, मनोज साहू, हरिबस दास, सिदेश मंडल के रूप में हुई है। इन चारों युवकों की डूबने के बाद जान बचाने की हर मुमकिन कोशिश की गई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
ग्रामीणों ने दिखाया साहस, लेकिन…
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से युवकों को बाहर निकाला और उन्हें खरसावां दुर्गमणी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा।
इस घटना से खरसावां इलाके में शोक और मातम का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन से अपील
प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे खतरनाक पुल/घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।






