Jamshedpur : सावन की तीसरी सोमवारी पर सूर्य धाम में भक्ति का सैलाब

1 Min Read

जमशेदपुर : सावन की तीसरी सोमवारी पर सूर्य मंदिर धाम शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सुल्तानगंज से लाई गई उत्तरवाहिनी गंगा के शुद्ध गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया।

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा सूर्य धाम

हरि मंदिर से सूर्य मंदिर तक निकली भव्य कलश यात्रा। बैंड-बाजों के साथ “बोल बम”, “जय भोलेनाथ” के जयघोष करते रहे श्रद्धालु। श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के संगम में डूबे हजारों शिवभक्त।

पहली बार किया गया अर्घ्य का प्रयोग

इस बार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सूर्य धाम मंदिर में पहली बार अर्घ्य का प्रयोग किया गया, ताकि सभी श्रद्धालु भगवान शिव को सुगमता से जल चढ़ा सकें।

रघुवर दास ने कहा — 18 वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

“यह अद्भुत है कि जो श्रद्धालु बाबा धाम नहीं जा पाते, वे यहीं सूर्य मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करें और सभी को सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करें।”

– रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री

Share This Article