जमशेदपुर : नक्सलियों द्वारा घोषित बंद को देखते हुए कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय से लेकर थाना स्तर तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। थानों को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर चौकस निगरानी रखने का आदेश मिला है।
डीआईजी की सख्त चेतावनी
बुधवार को कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने जमशेदपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम में जारी अभियानों को और आक्रामक बनाया जाए।
5 साल पुराने केस दोबारा खुलेंगे
बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पिछले 5 वर्षों से लंबित करीब 70 आपराधिक मामलों की फाइलें दोबारा खोली जाएं और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही दो साल से अधिक पुराने मामलों को भी प्राथमिकता से निपटाने को कहा गया है।
फरार अपराधियों पर शिकंजा
डीआईजी किस्पोट्टा ने फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि नक्सलियों या अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
ग्राउंड पर सख्त निगरानी
पुलिस ने कोल्हान के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पब्लिक से अपील
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना को दें। सुरक्षा बल हर साजिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।






