पुंछ (जम्मू-कश्मीर) : नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक और बड़ी आतंकी साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत व्हाइट नाइट कोर की टीम ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस अभियान में तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सटीक खुफिया इनपुट से मिली सफलता
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,
“हमारी सतर्कता और सटीक कार्रवाई ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया।”
ऑपरेशन जारी:
यह अभियान बुधवार सुबह शुरू हुआ था और अभी भी कुछ क्षेत्रों में कार्रवाई जारी है। सेना ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन आंतरिक खुफिया इकाइयों और J&K पुलिस के साझा समन्वय से संचालित हुआ।
ऑपरेशन महादेव में भी बड़ी सफलता
इससे पहले सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को मारा था, जिनमें से एक कमांडर सुलेमान था। अन्य दो – अफगान और जिब्रान – लश्कर के ए-ग्रेड आतंकी थे। ये तीनों पहलगाम और गगनगीर हमलों में शामिल थे।
गृह मंत्री ने दी संसद में जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए ये तीनों आतंकी शामिल थे। एफएसएल चंडीगढ़ में कारतूसों की फॉरेंसिक जांच से यह पुष्टि हुई कि घटना स्थल से मिले साक्ष्य इन्हीं आतंकियों से जुड़े हैं।






