जमशेदपुर : शहर में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जीसू भवन के पास बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक मैकेनिक से लूटपाट की। पीड़ित कपाली निवासी मोहम्मद बिलाल, जो खड़गपुर में मैकेनिक का कार्य करते हैं, इस वारदात का शिकार बने।
घटना का समय – रात करीब 1 बजे बिलाल खड़गपुर से लौटकर मानगो चौक पहुंचे और अपने बेटे को बुलाया, लेकिन बेटे के आने से पहले ही वे पैदल जीसू भवन के पास पहुंच गए। इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने चाकू दिखाकर बिलाल की जेब टटोली और उनका पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया। लुटेरों की धमकी और हथियार देखकर बिलाल सहम गए और किसी तरह जान बचाकर आजाद नगर थाना पहुंचे।
पीड़ित का दावा – लगभग ₹22,000 का नुकसान
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
इलाके में गश्त बढ़ेगी, पुलिस की सख्त अपील
स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने कहा कि आजाद नगर और उसके आसपास हाल के दिनों में अपराध बढ़े हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय अकेले न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।






