Saraikela : नीमडीह थाना के झिमरी में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

1 Min Read

सरायकेला : जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमरी क्षेत्र में हो रहे अवैध क्वार्टजाइट खनन पर जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए भारी मशीनों और ट्रक को जब्त किया है। यह कार्रवाई उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।

संयुक्त टीम ने पकड़े अवैध खनन के सबूत

प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला खनन विभाग और नीमडीह थाना की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच के दौरान अवैध खनन के स्पष्ट साक्ष्य मिले, जिसके बाद मौके से एक जेसीबी (JH05W9604) और खनिज लदा ट्रक (WB37E4245) जब्त किया गया।

एफआईआर दर्ज, दोषियों की खैर नहीं

इस मामले में भूमि स्वामी, अनुबंध धारक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ नीमडीह थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि खनन माफिया पर अब कानूनी शिकंजा और सख्त होगा।

जिला प्रशासन का संदेश साफ:

“कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”

 

Share This Article