Saraikela : चांडिल रेल हादसा – दो मालगाड़ियों की टक्कर से रेल यातायात ठप

2 Min Read
  • तकनीकी गड़बड़ी और सिग्नल फेल से बड़ा हादसा

चांडिल/जमशेदपुर : शनिवार तड़के सुबह करीब 4:15 बजे चांडिल रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 375/22 के नजदीक दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

परिचालन पूरी तरह ठप, यात्रियों को भारी परेशानी

टक्कर के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है। मरम्मत और मलबा हटाने में लंबा समय लगने की संभावना है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ट्रैक बहाली में कम से कम 24 घंटे लग सकते हैं।

वंदे भारत समेत 20+ ट्रेनें प्रभावित

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर सभी यात्री और मालगाड़ियां फिलहाल रद्द कर दी हैं।
रद्द ट्रेनों में टाटा-पटना वंदे भारत (18615), टाटा-बक्सर सुपरफास्ट (18183), टाटा-हटिया मेमू (68035) समेत 20 से अधिक गाड़ियां शामिल हैं।
कई लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है — जैसे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को हिजली-आद्रा-बरकाकाना, वंदे भारत को कतरास-गया, और टाटा-बक्सर सुपरफास्ट को चाकुलिया-आसनसोल मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, सूचना में देरी से नाराजगी

स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। रूट परिवर्तन और देरी की जानकारी समय पर न मिलने से लोगों में नाराजगी है। कई यात्री घंटों स्टेशन पर इंतजार करते रहे। रेलवे ने हेल्पलाइन और सूचना केंद्र से अपडेट लेने की अपील की है।

हादसे की जांच जारी

रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तकनीकी व सिग्नलिंग गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए गए हैं। राहत और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

 

Share This Article