Dumka : दुमका पुलिस की बड़ी सफलता – हथियारबंद लुटेरों की गिरफ़्तारी, जेवर व मोबाइल बरामद

2 Min Read

दुमका : दुमका जिले के भाटीन रोड पर स्थित एक घर में बीती रात करीब 12:30 बजे आठ हथियारबंद अपराधी घुस गए। देशी कट्टा और पिस्टल का भय दिखाकर उन्होंने घर और दुकान से जेवरात लूटने की कोशिश की। वादी संजीत कुमार प्रभाकर ने घटना की सूचना तुरंत 100 डायल के माध्यम से पुलिस को दी।

त्वरित कार्रवाई में पुलिस की कामयाबी

सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वादी के लिखित आवेदन पर हंसडीहा थाना कांड संख्या 64/25, दिनांक 22.07.2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

बौंसी थाना की मदद से गिरफ़्तारी

छापामारी के दौरान बौंसी थाना, बाँका की सहायता से दो आरोपियों — प्रदीप पासवान (35 वर्ष, पिता दुखन पासवान), मनोज पासवान (52 वर्ष, पिता राजेन्द्र पासवान) को मरसा, थाना बौंसी, जिला बाँका से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि इस घटना में कुल 10 अपराधी शामिल थे। उनकी निशानदेही पर लूटे गए जेवरात बरामद किए गए।

बरामदगी में शामिल

  • 285 ग्राम चाँदी
  • रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन
  • कार्बन कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी, थाना प्रभारी हंसडीहा, ताझारी, सरैयाहाट, अनुसंधानकर्ता लालदेव उरांव, तकनीकी शाखा दुमका के अमित कुमार, थाना रिजर्व गार्ड सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक का बयान

एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुमका पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article