Jharkhand : गोड्डा में कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा का ललमटिया जंगल में एनकाउंटर

2 Min Read

गोड्डा :  लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा रविवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। सूर्या पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और 10 अगस्त को पुलिस ने उसे देवघर से गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में सूर्या ने खुलासा किया था कि उसने गोड्डा के ललमटिया जंगल में हथियार छिपा रखे हैं। रविवार को पुलिस टीम उसे हथियार बरामद करने के लिए मौके पर लेकर पहुंची। लेकिन इसी दौरान सूर्या ने पुलिस को चकमा देकर हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को अपनी सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें सूर्या हांसदा मारा गया। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन के दौरान टीम के सभी सदस्य सुरक्षित रहे और मौके से कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए।

राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सूर्या हांसदा ने 2019 में भाजपा के टिकट पर बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहा था। इसके बाद 2024 में उसने जेएलकेएम पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भी उसे जीत नहीं मिली।

इस एनकाउंटर ने गोड्डा और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल बना दिया है, जहां लोग पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Share This Article