दुमका : जिले में पिछले कई महीनों से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए दुमका पुलिस ने एक अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गुप्त सूचना से मिली सफलता
10 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि जामा क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के तीन बाइक पर कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। तत्काल वाहन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस ने पीछा कर खाकी रंग की बुलेट और काले रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा। तीसरी पल्सर बाइक पर सवार दो आरोपी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –
- अजय चौधरी (20 वर्ष), ग्राम बलवारा, थाना हंसडीहा, दुमका
- विरेंद्र राय (22 वर्ष), ग्राम कुण्डाडीह, थाना जामा, दुमका
- राजेश कुमार गुप्ता (40 वर्ष), ग्राम चौकीसाल, थाना पाकुड़िया, पाकुड़
कई जिलों में फैला था चोरी का नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और अन्य इलाकों से बाइक चोरी की बात कबूल की। चोरी की गई बाइकों में बुलेट, ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस, होंडा साइन और विक्रांत जैसे मॉडल शामिल हैं। गिरोह चोरी के बाद बाइकों का इस्तेमाल करता और फिर बेच देता था।
बरामद सामान
- खाकी रंग की बुलेट
- लाल-काले रंग की विक्रांत
- काला-ग्रे होंडा साइन
- काला बुलेट
- काला ग्लैमर
- काला हीरो स्प्लेंडर प्लस
- काला ग्लैमर (दूसरी बाइक)
पुलिस का संदेश
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में बाइक चोरी पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।






