Jharkhand : झारखंड के शिल्पकार को श्रद्धांजलि – विधायक सविता महतो ने नेमरा में किया गुरुजी को नमन

1 Min Read

चांडिल ( के दुर्गा राव) : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो सोमवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड राज्य के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचीं। यहां उन्होंने गुरुजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु का संघर्ष, त्याग और समाज के लिए किया गया योगदान झारखंड की आत्मा में रचा-बसा है। उनकी विचारधारा आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा मार्गदर्शक बनी रहेगी।

श्रद्धांजलि के बाद सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर इस कठिन समय में संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।

कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। नेमरा का माहौल गुरुजी की यादों से भावुक हो उठा और चारों ओर “झारखंड के शिल्पकार अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।

Share This Article