जमशेदपुर : झारखंड के युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच हुए एमओयू के तहत ‘टेक बी’ कार्यक्रम के चयन शिविर 19 से 21 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।
इस पहल का उद्देश्य 12वीं पास छात्रों को रोजगार और उच्चस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में 2024 या 2025 में 12वीं पास वे छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने जैक बोर्ड से न्यूनतम 60% या सीबीएसई/आईसीएसई से 70% अंक प्राप्त किए हों।
चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें पहले 6 माह आवासीय और अगले 6 माह गैर-आवासीय प्रशिक्षण शामिल होगा। आवासीय प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को ₹10,000 मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी और प्रशिक्षण पूर्ण होते ही रोजगार सुनिश्चित होगा।
शिविर का समय और स्थान:
- 19 अगस्त: घाटशिला महाविद्यालय — घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया के अभ्यर्थियों के लिए।
- 20 अगस्त: बी.पी.एम +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस।
- 21 अगस्त: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स), साकची — पोटका, पटमदा, बोड़ाम के अभ्यर्थियों के लिए।
रिपोर्टिंग समय प्रतिदिन सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक रहेगा। यह अवसर न केवल छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का मौका देगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त करेगा।






